बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगातार भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्हें कई नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. इस बीच राजनीति भी गर्माई हुई है. हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी के बीच तीखी बहस हुई. देखें ये वीडियो.
Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham is continuously demanding to make India a 'Hindu Rashtra'. Politics has also heated up. There was a heated debate between RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari and political analyst Sangeet Ragi. Watch this video for more.