केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लंबे वक्त से बिमार थे. उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. जिनका आज शाम निधन हो गया. रामविलास 74 वर्ष के थे. राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शोषित, वंचित और गरीबों की आवाज रामविलास सुनते थे. लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को जब सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी, तब वो चले गए. देखें वीडियो.
Union minister Ram Vilas Paswan passes away at 74. The Lok Janshakti Party founder was battling illness for a long time. Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav says Ram Vilas used to listen to the voice of the exploited, deprived, and poor. Watch the video to know more.