दिलीप घोष को हटाकर सुकांत मजुमदार नया सभापति अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने आजतक के संवाददाता से बातचीत में कहा कि ये एक रूटीन प्रोसेस है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. बड़े-बड़े नेता बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर रहें हैं. इस सवाल पर रूपा गांगुली बोलीं कि बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल में आसान समय हमेशा से ही नहीं था. कई तरह से अपमान सहा है और राजनीति में आएं हैं तो कई तरह से ये सब झेलने का मन बनाकर ही आएं हैं. देखें और क्या बोलीं रूपा गांगुली.