12 सांसदों के निलंबन को लेकर जबरदस्त सियासत जारी है. आपको बता दें कि ये निलंबन एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे सत्र के लिए लगाया गया है. इसका मतलब हुआ कि ये सांसद पूरे शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में नहीं रह सकते. उस दिन हुई घटना पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अपनी राय रखी. विपक्ष लगातार सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहा है. पहले राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में इस कार्रवाई को नियमों के खिलाफ बताया. इससे पहले विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें आप और टीआरएस सहित 16 दलों ने हिस्सा लिया. देखें वीडियो
Tremendous politics is going on regarding the suspension of 12 MPs. This suspension has not been imposed for a day or two, but for the entire session. This means that these MPs cannot remain in the Rajya Sabha for the entire winter session. Watch Video.