महाराष्ट्र में राज्यपाल कोश्यारी के बयान को लेकर विरोध जारी है. तमाम पार्टी के नेता उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं. शिवसेना से लेकर एनसीपी और कांग्रेस, सभी राज्यपाल के खिलाफ हमलावर है. हालांकि राज्यपाल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. इस बीच आरपीआई के प्रवक्ता राज्यपाल कोश्यारी का समर्थन करते नजर आए. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इसे जबरदस्ती का मुद्दा बनाया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
Protest continues in Maharashtra over Governor Koshyari's statement. All party leaders are criticizing his statement. However, the Governor clarified that his statement was misinterpreted. Meanwhile, RPI spokesperson was seen supporting Governor Koshyari.