scorecardresearch
 
Advertisement

Munawwar Rana के घर हंगामा, Vaccine पर राहुल vs हर्षवर्धन, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

Munawwar Rana के घर हंगामा, Vaccine पर राहुल vs हर्षवर्धन, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

मशहूर शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर भड़के हुए हैं और उन्होंने पुलिस पर अपने घर में घुसकर गुंडागर्दी का आरोप लगा दिया है. लखनऊ में मुनव्वर राणा के घर पुलिस ने दबिश जरूर डाली, लेकिन मामला उनके बेटे तबरेज के पुलिस केस से जुड़ा. पुलिस के मुताबिक मुनव्वर के बेटे ने एक जमीन विवाद को लेकर अपने ऊपर गोली चलवाने का नाटक किया लेकिन उनके फरार बेटे की तलाश में जब पुलिस मुनव्वर के घर पहुंची तो शायर मुनव्वर ने पुलिसिया कार्रवाई को ज्यादती की कार्रवाई कह दिया है. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने एक बार फिर वैक्सीन की कमी को हथियार बनाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अगर आप झूठ की वैक्सीन लगवाने का इंतज़ार कर रहे हैं तो उसकी कोई ज़रूरत नहीं. देखें इस पर 7 मिनट में प्राइम टाइम.

In today's AajTak prime time segment the focus is laid on UP police raid on Munawwar Rana's house and Vaccine politics between Rahul Gandhi and Health minister Harsh Vardhan Singh and more. Watch the video.

Advertisement
Advertisement