scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में हंगामा: विपक्ष से जुदा बीएसपी की राय, देखें क्या बोले सतीश चंद्र मिश्र

संसद में हंगामा: विपक्ष से जुदा बीएसपी की राय, देखें क्या बोले सतीश चंद्र मिश्र

कल कृषि कानून को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया था. कांग्रेस इस बात से नाराज थी कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उसके नोटिस को सदन के संज्ञान में लाए बिना और बगैर सहमति के ही चर्चा का समय कम कर दिया गया है. केंद्र सरकार का आरोप है कि विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा होनी थी. वक्त भी तय हो गया था लेकिन चर्चा की बजाय विपक्ष ने हंगामा किया. रिपोर्टिंग बेंच को तोड़ने की कोशिश की गई, रूलबुक को उठा कर कर फेंका गया. सरकार का सीधा आरोप है कि कांग्रेस मुद्दों पर बहस नहीं बल्कि हंगामा चाहती थी. राज्यसभा में कल जो कुछ हुआ ज्यादातर विपक्षी पार्टियां इसके लिए सरकार को दोषी ठहरा रही हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी का उन्हें साथ नहीं है. देखिए.

There was a huge uproar by the opposition MPs led by the Congress over the Agriculture laws in Parliament yesterday. The central government alleges that the issues of farmers were to be discussed in the Rajya Sabha on the demand of the opposition. But instead of discussion, the opposition created a ruckus. The whole opposition is blaming the government for the ruckus but BSP has a different opinion over the issue. Watch.

Advertisement
Advertisement