भारत जब अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारी शुरु करने जा रहा है और देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया और देश के लोकतंत्र पर फिर से बड़ा सा सवालिया निशान लगा दिया. दुनिया भर में देशों को लोकतंत्र के पैमाने पर नापने वाली दो विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने ऐसा कहा. देखें क्या कहती हैं रिपोर्टें.