scorecardresearch
 
Advertisement

Shivsena का सामना के जर‍िए Yogi पर वार, वेब सीरीज Mirzapur से कर दी UP की तुलना

Shivsena का सामना के जर‍िए Yogi पर वार, वेब सीरीज Mirzapur से कर दी UP की तुलना

यूपी में एक नई फिल्म सिटी बनने को लेकर करीब तीन महीने पहले यानी सितंबर में योगी आदित्यनाथ ने अपने फिल्म सिटी प्लान का ऐलान कर दिया और अब यूपी में फिल्म सिटी का पूरा प्लान लेकर योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंच गए. इस पर शिवसेना का गुस्सा कल से इस कदर भड़का हुआ है, कि आज उन्होंने अपने मुखपत्र सामने में योगी आदित्यनाथ पर तगड़े हमले किए हैं. शिवसेना में यूपी की तुलना वेब सीरीज़ मिर्जापुर से कर दी. इतना ही नहीं बॉलीवुड के बंटवारे पर शिवसेना ने कहा कि ये इतना भी आसान नहीं है कि किसी बच्चे के हाथ से चॉकलेट छीनकर ले जाओ.

Advertisement
Advertisement