scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest के ल‍िए Modi सरकार ज‍िम्मेदार, बोले Sachin Pilot

Farmers Protest के ल‍िए Modi सरकार ज‍िम्मेदार, बोले Sachin Pilot

किसान नेताओं ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ बैठक की. इधर सरकार भी बार बार भरोसा दिला रही है कि वो खुले मन से किसानों की बात सुनने को तैयार है. बातचीत के साथ-साथ सरकार पर चौतरफा दबाव भी बन रहा है. इस बार एनडीए के पुराने साथी शिरोमणी अकाली दल के पुरोधा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्मविभूषण वापसी कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं आजतक से खास बातचीत में इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस नेता सच‍िन पायलट ने कहा क‍ि देश संकट से गुजर रहा है. साथ ही उन्होंने क‍िसान आंदोलन के ल‍िए मोदी सरकार को ज‍िम्मेदार ठहराया. देख‍िए ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

Farmers' agitation against new farm bills 2020 continues. Farmers are relentlessly protesting against the bill on the border in chill winter. Congress leader and Rajasthan former state party chief Sachin Pilot said the Modi government responsible for farmers' protest. Unfortunate to bring legislation during the novel Coronavirus period. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement