समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. वे सीतापुर जेल में बंद थे. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान चिरपरिचित अंदाज में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनको कोरोना हुआ था फिर भी उनकी मौत नहीं हुई. इससे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे. आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी.