scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer Action in UP: सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर क्यों चला बुलडोजर? देखें अफसर ने क्या कहा

Bulldozer Action in UP: सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर क्यों चला बुलडोजर? देखें अफसर ने क्या कहा

यूपी मे अवैध निर्माण पर बुलडोजर दौड़ पड़ा है. नया मामला बरेली का है जहां भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चला है. बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए ही पेट्रोल पंप बनाया गया. 5 दिन पहले विधायक शहजील ने एक पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी का नाम लेकर कहा था कि यदि सदन में उन्हें कोई अपशब्द बोले तो उनकी बंदूक से धुआं नहीं गोली निकलेगी. ये अकेला मामला नहीं है - यूपी में अवैध निर्माण पर शहर-शहर बुलडोजर दौड़ रहा है. 24 घंटे में ही 6 शहरों में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को ढहाया.

CM Yogi Adityanath's Bulldozer movement is still on in Uttar Pradesh. Recently Samajwadi Party MLA Shazil Islam's petrol pump was demolished in Bareilly, Uttar Pradesh. The development authority claims that the petrol pump was made illegally. In the last 24 hours, illegal constructions in 6 cities were demolished.

Advertisement
Advertisement