scorecardresearch
 
Advertisement

SP सांसद Shafiqur Rahman पर देशद्रोह का केस दर्ज, तालिबान पर दिया था विवादित बयान

SP सांसद Shafiqur Rahman पर देशद्रोह का केस दर्ज, तालिबान पर दिया था विवादित बयान

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है और उस पर भारत में भी राजनीति शुरू हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafikurrehman Bakr) ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है. ऐसा बयान देने पर अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. देखें

A sedition case has been filed against a Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq and two others in Uttar Pradesh's Sambhal district over remarks that seem to compare the Taliban to India's freedom fighters. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement