scorecardresearch
 
Advertisement

'भ्रष्टाचार का पता है 10 जनपथ', देखें Gandhi परिवार पर कैसे बरसे Sambit Patra

'भ्रष्टाचार का पता है 10 जनपथ', देखें Gandhi परिवार पर कैसे बरसे Sambit Patra

फ्रांस के साथ हुई राफेल डील को लेकर एक बार फिर से बवाल मच गया है. फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस डील के लिए दसॉ एविएशन ने सुशेन गुप्ता नाम के बिचौलिए को 7.5 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपये) दिए. इस पर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. राफेल डील को लेकर हुए इस खुलासे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार को घेरा है. इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कमीशनखोरी की है. पात्रा ने कहा कि कौन कहता है कि भ्रष्टाचार का पता नहीं होता है. भ्रष्टाचार का पता है 10 जनपथ. जबसे बीजेपी आई है तब से भ्रष्टाचार बेघर हो गया है और गांधी परिवार बेबस हो गया है. देखिए ये वीडियो.

Addressing a press conference in New Delhi, BJP spokesperson Sambit Patra lashed out at the Congress over alleged corruption during its regime before 2014 and sought Rahul Gandhi's response to the fresh revelation by French investigative journal Mediapart over the Rafale deal. Patra said that 10 Janpath is the address of corruption but since the BJP came in power, corruption has become homeless. Watch.

Advertisement
Advertisement