गुजरात के एक AAP के नेता ने हाल ही में पीएम को लेकर टिप्पणी की थी. अब पीएम पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मणिशंकर अय्यर और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है'. देखें आगे क्या बोले संबित पात्रा.
BJP has been infuriated over controversial remark on PM by Aam Aadmi Party (AAP) leader. BJP spokesperson Sambit Patra has made a scathing attack on Arvind Kejriwal. He stated that there is no difference between Arvind Kejriwal and Mani Shankar Aiyar. Watch this video.