scorecardresearch
 
Advertisement

'मान लीजिए मोदी जी ने अपने पिता के नाम पर...' जब संबित ने दिया उदाहरण, सुनें

'मान लीजिए मोदी जी ने अपने पिता के नाम पर...' जब संबित ने दिया उदाहरण, सुनें

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडशेन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में लेन-देन की जांच के आदेश दे दिए हैं और कमेटी का गठन किया गया है. आज तक के खास शो हल्ला बोल में जब अंजना ओम कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा से यह सवाल किया कि आप गांधी परिवार को टार्गेट कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही उदाहरण पेश कर दिया. उन्होंने कहा कि मान लीजिए नरेंद्र मोदी जी अपने पिता के नाम पर फंड का गठन कर दें...देखें वीडियो.

Modi government has set up an inter-ministerial committee to coordinate investigations into alleged violation of regulations by three trusts linked to the Gandhi family. The probe by inter-ministerial team will handle probe into alleged violation of legal provisions by the Rajiv Gandhi Charitable Trust, Indira Gandhi Memorial Trust and Indira Gandhi Memorial Trust, the Centre said on Wednesday. Watch Sambit patra interesting remarks on PM Modi in Aajtak special Show Halla Bol.

Advertisement
Advertisement