scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: Rahul Gandhi पर BJP का वार, Sambit Patra ने दी ये सलाह

कोरोना: Rahul Gandhi पर BJP का वार, Sambit Patra ने दी ये सलाह

कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्वेतपत्र जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश में एक दिन में 80 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ लगाई हैं, ऐसे में हमें पता था कि कुछ अच्छा होगा तो राहुल गांधी अड़ंगा लगाएंगे. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कबतक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जमीन पर जाएं और कांग्रेस शासित प्रदेशों का हाल जानें. बीजेपी नेता ने एक बार फिर सवाल किया कि क्या राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका वाड्रा ने वैक्सीन लगवाई है. देखें संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Countering Rahul Gandhi's White paper on Centre management during the pandemic, the Bharatiya Janta Party's spokesperson Sambit Patra accused the Congress of politicising the nation's battle with the deadly infection. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement