scorecardresearch
 
Advertisement

'Bengal जैसा मंजर UP में होता तो Yogi जी को नोंच लेती ये ग‍िद्ध मंडली', बोले Sambit Patra

'Bengal जैसा मंजर UP में होता तो Yogi जी को नोंच लेती ये ग‍िद्ध मंडली', बोले Sambit Patra

बंगाल में चुनाव बाद जारी हिंसा में आज एक बड़ी घटना हो गई. पश्चिमी मेदिनीपुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला हुआ. मुरलीधरन, बंगाल बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा के साथ नतीजे आने के बाद हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे. अपने काफिले पर हुए हमले को मुरलीधरन ने लोकतंत्र पर हमला बताया है. इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगा. आजतक के खास कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टीएमसी के ऊपर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल जैसा मंजर यूपी में होता तो योगी जी को नोंच लेती ये ग‍िद्ध मंडली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BJP MP and Union minister V Muraleedharan's convoy in Bengal came under attack by alleged TMC goons on Thursday. The BJP leader's car was left shattered with broken windows. BJP spokesperson, Sambit Patra lashed out at TMC for the attack.

Advertisement
Advertisement