मानहानि केस में सजा के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी आज सूरत की सेशन्स कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले हैं. मोदी सरनेम वाले बयान से जुड़े विवाद में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराया था. बीजेपी ने राहुल पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी न्याय प्रणाली पर दबाव डाल रहे हैं.
After being convicted in a 2019 defamation case, Congress leader Rahul Gandhi will go to Surat today to challenge his conviction. Gandhi will land in Surat at around 2 pm to show 'Shakti Pradarshan'. In the wake of this, BJP has made scathing attack on Rahul Gandhi.