scorecardresearch
 
Advertisement

Hindutav और Hindu को 'टेकन फॉर ग्रांटेंट' क्यों लेते हैं? Congress से Sambit Patra का सवाल

Hindutav और Hindu को 'टेकन फॉर ग्रांटेंट' क्यों लेते हैं? Congress से Sambit Patra का सवाल

हिंदुत्व के मुद्दे पर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदूवाद और हिंदुत्व अलग-अलग हैं. हिंदूवाद किसी का कत्ल नहीं करता, लेकिन हिंदुत्व ऐसा करता है. इससे पहले हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम के साथ होने पर हंगामा मचा हुआ था. राहुल गांधी के इस बयान पर बहस छिड़ गई है. दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरन संबित पात्रा ने पूछा कि ह‍िंदुत्व और ह‍िंदूओं को 'टेकन फॉर ग्रांटेंट' क्यों लिया जाता है. संबित पात्रा के सवालों का जवाब दिया कांग्रेस नेता अभय दुबे ने. देखें क्या बोले संबित पात्रा और अभय दुबे.

Addressing an All India Congress Committee (AICC) orientation programme on Friday, Congress leader Rahul Gandhi drew a distinction between Hinduism and Hindutva. Rahul Gandhi said that, if you are a Hindu then why do you need Hindutva? Why do you need this new name? Rahul Gandhi's remark on Hindutva and Hindu has sparked a political debate. Sambit Patra slammed Rahul Gandhi for the same.

Advertisement
Advertisement