scorecardresearch
 
Advertisement

'पार्टी में प्यार फैलाएं Rahul Gandhi', Sambit Patra की कांग्रेस नेता को नसीहत

'पार्टी में प्यार फैलाएं Rahul Gandhi', Sambit Patra की कांग्रेस नेता को नसीहत

राहुल गांधी द्वारा हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में फर्क की बात कहे जाने के बाद विवाद हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संबित पात्रा ने राहुल गांधी को घेरा है. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर हमला किया है. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि हिंदू धर्म पर प्रहार गांधी परिवार का चरित्र है. पात्रा बोले कि Wikileaks से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने कहा था कि भारत को आतंकवाद से बड़ा खतरा हिंदुओं से है. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म को छोड़कर पार्टी में प्यार फैलाने की कोशिश करे. उन्होंने कहा कि जी-23 वालों नेताओं से प्यार से बातें कर लें.

Referring to Congress leader Rahul Gandhi's statement over Hinduism and Hindutva, Bharatiya Janata Party (BJP) spokesperson Sambit Patra on Friday alleged that Congress party's attack on Hinduism is not a coincidence but an experiment. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement