मुंबई क्रूज ड्रग्स केस ने आज पूरी तरह सियासी रंग ले लिया है. रोजाना नए-नए आरोपों के साथ सामने आने वाले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने इस केस में आज पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस को लपेट लिया. नवाब मलिक का आरोप है कि फडणवीस के इशारे पर महाराष्ट्र में ड्रग्स का धंधा चलता है. मुंबई ड्रग्स केस में अपना हमला जारी रखते हए आज नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के साथ सीधा हमला देवेंद्र फडणवीस पर बोल दिया. नवाब मलिक ने ड्रग्स केस में पकड़े गए जयदीप राणा की देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. आरोप लगाया कि जयदीप राणा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घनिष्ठ रिश्ते हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Maharashtra cabinet minister Nawab Malik has made new allegations against former CM Devendra Fadnavis. Malik alleges that the drug trade runs in Maharashtra on Fadnavis's order. Nawab Malik shared a picture on Twitter of Jaideep Rana, who was caught in a drug case, with Amrita Fadnavis, wife of Devendra Fadnavis. Watch this report.