scorecardresearch
 
Advertisement

BJP MLA Ram Kadam on Sanjay Raut: संजय राउत की गिरफ्तारी पर बीजेपी का शिवसेना पर वार, देखें क्या बोले राम कदम

BJP MLA Ram Kadam on Sanjay Raut: संजय राउत की गिरफ्तारी पर बीजेपी का शिवसेना पर वार, देखें क्या बोले राम कदम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आखिरकार संजय राउत को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. ED ने PMLA के तहत आधी रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई है. इस पर बीजेपी के विधायक राम कदम ने आजतक से बातचीत की. इस मामले पर उन्होंने कहा कि 'चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घरों में आग लगाने का सपना अपने ही घर में खराब होता है'. 'उखाड़ दिया, हरामखोर, 25 वर्ष हम राज करेंगे'- ये अहंकार, मस्ती और मद किसका था? ये शिवसेना के नेताओं का था. यदि इतिहास के पन्ने उल्टे जाएं, देखा जाए तो उसमें भी विधि का विधान होता है कि अहंकार, मस्ती और मद आखिर में पराष्ठ ही होता है और इसके साथ अगर जनता की लूट की जाए तो ईश्वरिए दंड है कि उसे गिरफ्तार होना है, जेल की सलाखों के पीछे जाना है. ये बदला हुआ भारत है और यहां किसी को भी बड़ा-छोटा नहीं देखा जाएगा, जो गलत करेगा उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है. देखें और क्या बोले राम कदम.

The Enforcement Directorate (ED) arrested Shiv Sena leader Sanjay Raut at midnight after questioning for over six hours in the Patra Chawl land scam case. However, Raut claimed he is innocent and is being framed. MP Sanjay Raut said there was a conspiracy going on to weaken Shiv Sena and Maharashtra. This has stirred politics and BJP is leaving no stone unturned in attacking Shivsena. What did BJP's MLA Ram Kadam say on Sanjay Raut's arrest? Watch in this video.

Advertisement
Advertisement