scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut Exclusive: महाराष्ट्र में शिवसेना के हंगामे और तोड़फोड़ पर क्या बोले संजय राउत? देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Sanjay Raut Exclusive: महाराष्ट्र में शिवसेना के हंगामे और तोड़फोड़ पर क्या बोले संजय राउत? देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

महाराष्ट्र में सियासत रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच आजतक के साथ ख़ास बातचीत में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि असली शिवसेना ठाकरे के पास है. जिस नेता ने आपको सबकुछ दिया है, उसकी तबीयत खराब है, आप उसके साथ खड़े होने के बजाए आप पीठ में छुरा भोंक कर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक ही बॉस है जिसका नाम ठाकरे है. संजय राउत ने ये भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी. इस बीच उन्होंने सफाई देते हुए ये भी कहा कि लोग अपने आप गुस्सा दिखा रहे हैं. देखें संजय राउत का पूरा इंटरव्यू.

Maharashtra Political crisis: While taking a dig at the rebel MLAs, Shiv Sena MP Sanjay Raut said, ' There is only one boss in the party whose name is Thackeray'. Watch this exclusive interview of Sanjay Raut with Aajtak.

Advertisement
Advertisement