scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul से Sanjay Raut ने की मुलाकात, बोले- Priyanka Gandhi की हिम्मत देती है विपक्ष को ऊर्जा

Rahul से Sanjay Raut ने की मुलाकात, बोले- Priyanka Gandhi की हिम्मत देती है विपक्ष को ऊर्जा

लखीमपुर हिंसा पर राजनीति का सिलसिला जारी है. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को दूसरे राज्य में रोका जा रहा है तो ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है. इस दौरान संजय राउत ने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी की हिम्मत विपक्ष को ऊर्जा देती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे, वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का प्लान था. लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. देखिए वीडियो.

Expressing concern over the incident at Lakhimour Kheri and the events that followed, Shiv Sena leader Sanjay Raut called on the Opposition to unite and corner the government on the issue. Sanjay Raut met the Congress MP Rahul Gandhi today to discuss the matter. What Raut said after meeting with Rahul Gandhi, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement