scorecardresearch
 
Advertisement

Ravidas Jayanti: संत रविदास के दर पर मोदी-योगी से लेकर चन्नी, वजह है सियासी! समझें

Ravidas Jayanti: संत रविदास के दर पर मोदी-योगी से लेकर चन्नी, वजह है सियासी! समझें

आज देश भर में रविदास जयंती मनाई गई और इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर उन्हें नमन करने पहुंचे. पीएम मोदी ने इस बारे में कल ही ट्वीट कर जानकारी दी थी. पीएम ने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. सीएम चन्नी तो सुबह चार बजे ही काशी पहुंचे जहां उन्होंने रविदास मंदिर में पूजा की. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज संत रविदास का आशीर्वाद प्राप्त किया. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ सियासत है या सच्ची श्रद्धा?

On the occasion of Sant Ravidas Jayanti, PM Modi reached Shri Guru Ravidas Vishram Dham temple located in Karol Bagh, Delhi to pay his respects. CM Channi reached Kashi at 4 am and visited Ravidas temple. UP CM Yogi also received the blessings of Sant Ravidas today. Is this just politics or true faith?

Advertisement
Advertisement