पिछले दिनों बीजेपी ने तीन दिन का जेल का वीडियों जारी करके आप को घेरा था. उस वीडियों में सत्येंद्र जैन थेरेपी, मसाज या मालिश कराते दिख रहे हैं और आप ने इसे जैन के इलाज का हिस्सा बताया था. इसके बाद अब वीडियो वार की नई सियासी सीरिज सामने है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके आप सरकार को घेरा.
BJP surrounded AAP by releasing the video of Satyendar Jain getting therapy or massage and AAP clarified that it is a part of Jain's treatment. BJP spokesperson Gaurav Bhatia surrounded the AAP government by holding a press conference.