सत्येंद्र जैन के नए वीडियो पर फिर सियासत गरमा गई है. MCD चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने सत्येंद्र जैन की वीडियो पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा 'तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है. वहीं, केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी वीडियो बनाने वाली कंपनी बन गई है.
Politics has again heated up over a new video of Satyendar Jain. Taking a jibe at Satyendar Jain's video, JP Nadda said, 'Tihar Jail has become a massage parlour. At the same time, Kejriwal retaliated and said that BJP has become a video making company.