पूर्व वित्त और विदेश मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने आज शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर एनडीए के खिलाफ बन रहे तीसरे मोर्चे समेत कई अहम मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए TMC नेता ने कहा कि कश्मीर अभी भी सही दिशा में नहीं जा रहा है. बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने वाले यशवंत सिन्हा ने TMC में जाने को लेकर क्या कहा, देखिए.
In this special episode of 'Seedhi Baat', TMC leader Yashwant Sinha joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses many important issues including Kashmir and the making of the third front against NDA. Also, he talks about why he joined TMC. During this, he said Stampede stopped in TMC as soon as he joined the party. Watch video.