scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का काम मुसलमानों को परेशान करना, धर्मांतरण मामले पर बोले शफीकुर्रहमान बर्क

BJP का काम मुसलमानों को परेशान करना, धर्मांतरण मामले पर बोले शफीकुर्रहमान बर्क

धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस ने ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष कलीम सिद्धीकी को गिरफ्तार किया है. कलीम सिद्दीकी पर धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने का आरोप है. बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए- वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं. मौलाना कलीम ने अभिनेत्री सना खान का निकाह कराया था. अवैध धर्मांतरण का देश में सबसे बड़ा सिंडिकेट चला रहा था जिसमें अब मौलाना कलीम सिद्धकी को गिरफ्तार किया गया है. मौलाना कलीम जामिया धर्मांतरण कराने वाली तमाम संस्थाओं के विदेशी फंडिंग का बड़ा माध्यम था. इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का काम है बस मुसलमानों को परेशान करना. देखिए ये वीडियो.

UP ATS has arrested Global Peace Center President Maulana Kaleem Siddiqui, a resident of Muzaffarnagar, in connection with India's largest religious conversion syndicate busted by the ATS. Kaleem Siddiqui runs Jamia Imam Waliullah's trust that funds several madrassas for which he received huge foreign funding, as per the police. Maulana Kaleem Siddiqui is the President of Global Peace Center and Jamiat-e-Waliullah. He was now running the biggest syndicate in the country for illegal conversion. Maulana Kaleem Jamia was a big medium of foreign funding for all the institutions that are involved in this conversion. Reacting to this, Samajwadi Party MP Dr. Shafiqur Rahman Burke attacked BJP Government. He gave a controversial statement saying that the BJP government has only work that is just to harass the Muslims. Watch this video.

Advertisement
Advertisement