दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस भी योजना के विरोध के मैदान में उतरी. प्रियंका समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों ने सत्याग्रह किया. हाथों में बैनर तख्तियों के साथ, वादा छात्रों का साथ निभाने का. सरकार की हर योजना में एब देखने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने अबकी बार भी अग्निपथ स्कीम में खोट निकाली है. कृषि कानूनों से तुलना करते हुए ट्वीट से पीएम पर तंज मार दिया. अग्निपथ योजना के खिलाफ आग उगलते विपक्ष पर सरकार ने भी निशाना साधा है. बड़ा सवाल ये है कि क्या अग्निपथ योजना का विरोध सियासी साजिश है? क्या सड़कों पर उतरे युवा राजनीतिक दलों के मोहरे हैं? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले बीजेपी नेता.
Congress entered the protest against the Agnipath scheme at Delhi's Jantar Mantar. Many Congress veterans including Priyanka did Satyagraha. Owaisi compared it to agricultural laws. A big question is whether the opposition is instigating the youth? Or is there a big conspiracy? See what BJP leader Shahnawaz Hussain said.