Congress President Polls: कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस दिलचस्प हो गई है. शुक्रवार को शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उनके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. ढोल-नगाड़े के साथ थरूर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे ले जाना ही उनका मकसद है. देखें ये वीडियो.
The race for the post of Congress President has become interesting. On Friday, Shashi Tharoor filed his nomination for the election of Congress President. After him, Mallikarjun Kharge also filed his nomination. Tharoor said that his aim is to take the Congress party forward. Watch this video for more.