scorecardresearch
 
Advertisement

Shiv Sena का Owaisi पर तीखा पलटवार, बता दिया BJP का 'अंगवस्त्र'!

Shiv Sena का Owaisi पर तीखा पलटवार, बता दिया BJP का 'अंगवस्त्र'!

असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर शिवसेना ने तीखा पलटवार किया है. शिवसेना ने ओवैसी को बीजेपी का अंगवस्त्र बताया है. आपको बता दें ओवैसी ने कहा था कि एक दिन शिवसेना बीजेपी की गोद में बैठ जाएगी. महाराष्ट्र सरकार की मुख्य पार्टी ने ओवैसी को बीजेपी का अंगवस्त्र कह दिया. असदुद्दीन ओवैसी पर शिवसेना ने पर्दे के पीछे से बीजेपी को मदद करने का आरोप लगाया है. शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लिखकर कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव होने तक पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा. बीजेपी की सफल यात्रा के पर्दे के पीछे के सूत्रधार मियां असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी शानदार तरीके से काम में जुटी नजर आ रही है. देखिए वीडियो.

Indian Muslims are not ready to accept 'people like' AIMIM chief Asaduddin Owaisi as their leader, said an editorial in Saamana, the Shiv Sena's mouthpiece. Referring to the Lok Sabha MP from Hyderabad, the editorial in Saamana goes on to say that Owaisi will 'become a national leader' on the day that he 'gathers the courage to say that Muslims are Indian citizens and should find a path in accordance with the Constitution of India. "Otherwise, he will be looked upon as an antarvastra for the BJP," the editorial read. Watch the video.

Advertisement
Advertisement