scorecardresearch
 
Advertisement

Shivsena MLA on Sanjay Raut's Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या बोले शिवसेना विधायक दीपक केसरकर? देखें

Shivsena MLA on Sanjay Raut's Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या बोले शिवसेना विधायक दीपक केसरकर? देखें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आखिरकार संजय राउत को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. ED ने PMLA के तहत आधी रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई है. रात साढ़े 12 बजे संजय के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे. बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए. ईडी ने संजय को रविवार शाम को कथित तौर पर हिरासत में लिया था. संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है. सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश हो रही है. यह गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है. वहीं, आजतक के साथ बातचीत में शिवसेना के विधायक दीपक केसरकर ने इस पर बात की. देखें क्या कहा.

Reacting on the arrest of the Sanjay Raut, Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar said that the Enforcement Directorate (ED) would not have been arrested Shiv Sena leader Sanjay Raut without concrete proof and linking the arrest of Sanjay Raut with Eknath Shinde is totally wrong. In a conversation with India Today, Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar said that the Enforcement Directorate gave enough time to Sanjay Raut in the money laundering case linked to alleged irregularities involving the re-development of a Mumbai 'chawl.' Watch this video.

Advertisement
Advertisement