scorecardresearch
 
Advertisement

'शिवराज सिंह एक्टर हैं, उनको मुंबई जाना चाहिए', देखें क्या बोले कमलनाथ

'शिवराज सिंह एक्टर हैं, उनको मुंबई जाना चाहिए', देखें क्या बोले कमलनाथ

मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर बवाल बढ़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा में इमरती देवी को आइटम कहा था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सड़कों पर उतर आई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मौन उपवास रखा. इस बीच कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी है. वहीं साथ में कमलनाथ ने बीजेपी पर वार भी किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमलनाथ बोले कि वो अपनी हार पचा नहीं पाएं. देखें वीडियो.

The bypoll scene turned murkier in Madhya Pradesh on Sunday when former chief minister Kamal Nath during a poll meeting in Dabra assembly seat of Gwalior district, mocked the BJP candidate and cabinet minister, Imarti Devi allegedly referring her as `item'. Now, Kamal Nath has said that item is not a defamatory word. He also attacked Chief Minister Shivraj Singh. Watch the video.

Advertisement
Advertisement