सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित युवक की हत्या पर घमासान छिड़ा हुआ है. मृतक की पहचान लखबीर सिंह के नाम से हो गयी है और इस हत्या के लिए निहंग ने जिम्मेदारी भी ली है. लेकिन अब भी सबसे बड़ा सवाल है कि सीधे तौर पर इस हत्याकांड का जिम्मेदार कौन है? किसान, जिनके साल भर से चल रहे आंदोलन के पास ही युवक की बर्बरता से हत्या हुई या सरकार जिसके राज में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया या फिर पुलिस जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो गयी. किसान नेता राकेश टिकैत ने तो सरकार और पुलिस पर ही निशाना साधा है और दूसरी तरफ बीजेपी के नेता हैं जो सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.