scorecardresearch
 
Advertisement

Smriti VS Sonia: 'हमारी सांसद तो कुछ पूछ रही थीं', स्मृति-सोनिया की नोंक-झोंक पर बोलीं सीतारमण

Smriti VS Sonia: 'हमारी सांसद तो कुछ पूछ रही थीं', स्मृति-सोनिया की नोंक-झोंक पर बोलीं सीतारमण

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच नोंकझोंक की खबर है. हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थी तो बीजेपी के सांसद नारेबाजी कर रहे थे. तभी सोनिया गांधी वापस लौट कर रमा देवी के पास गई और कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. इसी बीच स्मृति ईरानी ने कुछ कहा तो सोनिया ने जोर से कहा don't talk to me. इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई. ये बहस 2 से 3 मिनट चली. गौरव गोगोई , बिट्टू, सुप्रिया सुले ने आकर सोनिया गांधी को लेकर वापस गए. इस पूरी घटना के बारे में जयराम रमेश ने ट्वीट किया है.

Loksabha was adjourned for 2 hours till noon on Wednesday because of the ruckus in the statement of Adhir Ranjan. The whole house was taking Sonia Gandhi's name and was asking her to apologize. After all, when Sonia Gandhi and Smriti Irani met each other they started fighting. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement