राहुल गांधी के लंदन में भाषण पर मोदी सरकार का हमला जारी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाया. वहीं सवाल उठाया कि संसद में बिल फाड़ कर उन्होंने लोकतंत्र का कौन सा सम्मान किया था. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Union Minister Smriti Irani, in a press conference, accused Rahul Gandhi of insulting the country in London. She asked what respect did he show to democracy by tearing the bill in the Parliament. Watch what else she said.