प्रधानमंत्री के काफिले को बीच रास्ते रोकने को लेकर अब बड़ा विवाद छिड़ गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री आज फिरोजपुर में रैली करने वाले थे जिसके चलते वो पहले भटिंडा पहुंचे और वो वहां से हवाई रूट के जरिए हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुँचने वाले थे लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्होंने सड़क का रास्ता चुना जिसके बाद उनके रास्ते को प्रदर्शनकारी किसानों ने करीब 15 मिनट तक रोककर रखा. इसपर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस की है. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी से नफरत करती है. इसीके साथ उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. देखें वीडियो.
Union Minister Smriti Irani has held a press conference. In this press conference, she said that Congress hates PM Modi. Along with this, she also raised questions on the law and order in Punjab. Watch Video to know more.