scorecardresearch
 
Advertisement

Smriti Irani पहुंची भवानीपुर, बोलीं- ममता खुद अपनी जीत को लेकर आशंक‍ित

Smriti Irani पहुंची भवानीपुर, बोलीं- ममता खुद अपनी जीत को लेकर आशंक‍ित

स्मृति ईरानी आज बंगाल के भवानीपुर में हैं. यहां वो बीजेपी की नेता प्रियंका टिबरेवाल के लिए प्रचार-प्रसार करती नज़र आयीं. इस मौके पर स्मृति ईरानी घर-घर पर्चे बांटती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने ममता बैनर्जी पर निशाना भी साधा. आजतक से बातचीत में स्मृति ने कहा कि भवानीपुर से ममता बैनर्जी का हारना तय है. अगर ममता बैनर्जी अपनी पार्टी को लेकर इतना कॉन्फिडेंट हैं तो जनता के मध्य में ये क्यों कह रहीं हैं कि अगर मुझे वोट नहीं दिया तो मैं हार जाउंगी. इसका मतलब उनको अपनी जीत पर आशंका है. बता दें कि बीजेपी का बंगाल प्रचार-प्रसार बड़ा जोरों पर है. आज स्मृति ईरानी भवानीपुर पहुंची वहीं कल संबित पात्रा भी भवानीपुर में प्रचार-प्रसार करते दिखे थे. बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी भी रैली करने पहुंचेगे. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement