scorecardresearch
 
Advertisement

Smriti Irani Attacks Congress: 'मेरी बेटी छात्रा है, बार नहीं चलाती', कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी का पलटवार

Smriti Irani Attacks Congress: 'मेरी बेटी छात्रा है, बार नहीं चलाती', कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी का पलटवार

गोवा में अवैध रूप से बार चलाने में कथित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार उन पर निशाना साध रही है. इस बीच स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरा कसूर सिर्फ ये है कि मैंने राहुल को अमेठी में हराया है. कांग्रेस ने मेरी 18 साल की बेटी पर आरोप लगाए हैं. मेरी बेटी छात्रा है और वो कई बार नहीं चलाती. आरटीआई के आधार पर कांग्रेस ये आरोप लगाए हैं. देखें केंद्रीय मंत्री ने किस तरह कांग्रेस पर साधा निशाना.

After the name of Union Minister Smriti Irani's daughter surfaced for allegedly running an illegal bar in Goa, Congress has been targeting her continuously. Meanwhile, in a press conference, Smriti Irani countered the allegations of Congress and said that my only fault is that I have defeated Rahul in Amethi.

Advertisement
Advertisement