विजय चौक पर धरना दे रहे राहुल गांधी को थोडी देर पहले हिरासत में ले लिया गया. उनको एक बस में बैठाकर ले जाया गया. इससे पहले काफी देर तक पुलिस उनको मनाने में लगी रही लेकिन राहुल नहीं माने और धरने पर बैठ रहे. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से आज फिर ईडी की पूछताछ चल रही है, एक महिला अधिकारी समेत 3 अधिकारी सोनिया से सवाल कर रहे हैं. सोनिया की पेशी को कांग्रेस केंद्र पर हमलवार है. कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में देश व्यापी 'सत्याग्रह' शुरू कर दिया है. देखें पूरा वीडियो.
ED has called Sonia Gandhi for the second round of hearing. After which political ruckus has been started and police detained Rahul Gandhi and other political leaders. Watch this video.