रायपुर में हो रहे कांग्रेस के तीन दिनों के 85वां महाअधिवेशन में सोनिया गांधी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि 'मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमने अच्छी सरकार दी. 'राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है. कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया है'. देखें सोनिया गांधी का पूरा संबोधन.
Sonia Gandhi addressed the 85th General Congress of Congress being held in Raipur for three days. In her address, Sonia Gandhi listed the achievements of the party and said that under the leadership of Manmohan Singh, we gave a good government. Congress has strengthened democracy.