मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार के वफादार नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह जमीनी स्तर से संगठन में उभरकर सामने आए हैं. यूपीए सरकार में खड़गे की अहम भूमिका रही है. संगठन में भी उनकी भूमिका काफी अहम है. यूपीए-2 में मई 2009 से जून 2014 तक खड़गे श्रम और रोजगार मंत्री रहे हैं. जून 2013 से मई 2014 तक उन्होंने रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली.
Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor are left in the fray in the Congress presidential poll after former Jharkhand minister K N Tripathi's nomination has been rejected on Saturday. Meanwhile, Ashok Gehlot, who withdrew from the Congress chief race in the wake of the crisis in the party's Rajasthan unit, backed Mallikarjun Kharge for the top post. Watch this video.