scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Vs Smriti: 'Don't talk to me...', स्मृति ईरानी से नाराज हुईं सोनिया गांधी, हुई तीखी नोंकझोंक

Sonia Vs Smriti: 'Don't talk to me...', स्मृति ईरानी से नाराज हुईं सोनिया गांधी, हुई तीखी नोंकझोंक

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी और स्मृति इरानी के बीच नोंकझोंक की खबर आ रही है. हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थी तो बीजेपी के सांसद नारेबाजी कर रहे थे. तभी सोनिया गांधी वापस लौट कर रमा देवी के पास गई और कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. इसी बीच स्मृति ईरानी ने कुछ कहा तो सोनिया ने जोर से कहा don't talk to me. इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई. ये बहस 2 से 3 मिनट चली. इस पूरी घटना के बारे में जयराम रमेश ने ट्वीट किया है. जानिए नोकझोक की डिटेल्स.

Advertisement
Advertisement