scorecardresearch
 
Advertisement

जलियांवाला बाग में सामने से गोलियां चलीं, BJP ने पीछे से जीप चढ़ाई: Akhilesh Yadav

जलियांवाला बाग में सामने से गोलियां चलीं, BJP ने पीछे से जीप चढ़ाई: Akhilesh Yadav

आज प्रेस कांफ्रेंस करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा. अखिलेश ने लखीमपुर खीरी मामले पर एक बार फिर सीएम योगी, पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर लिया. अखिलेश ने प्रेस वार्ता में लखीमपुर कांड की तुलना जलियांवाला बाग मामले से की और कहा कि जलियांवाला बाग में सामने से गोलियां चलीं थीं लेकिन बीजेपी ने किसानों पर पीछे से जीप चढ़ाई. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने जनता को लगातार परेशानियां दी हैं और उनके फैसलों से जनता के ऊपर संकट आया है. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा और कुछ नहीं दिया है. देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.

Akhilesh Yadav surrounded the BJP on the Lakhimpur Kheri case in a press conference today. Akhilesh compared the Lakhimpur incident to the Jallianwala Bagh massacre in the press conference and said that in Jallianwala Bagh, bullets were fired from the front but the BJP crushed the farmers from behind. Watch the video of Akhilesh Yadav PC.

Advertisement
Advertisement