सपा नेता आजम खान को रामपुर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 2019 के हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी माना है और तीन साल की सुना दी गई है. इस सजा के साथ ही उनकी विधायकी भी हाथ से जा सकती है. ऐसे में एक बार फिर आजम खान को जेल में जाना पड़ेगा. अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले वक्त में संगीत सोम और असदुद्दीन ओवैसी जैसे बड़े नामों पर भी कार्रवाई हो सकती है? देखें वीडियो.
SP leader Azam Khan has got a big setback from Rampur court. In the 2019 hate speech case, the court has found him guilty and has been given three years' hearing. Watch this video to know the next names in this list.