scorecardresearch
 
Advertisement

BJP vs RJD: आतंकवाद पर लाइव डिबेट में भिड़े BJP और RJD के प्रवक्ता, देखें

BJP vs RJD: आतंकवाद पर लाइव डिबेट में भिड़े BJP और RJD के प्रवक्ता, देखें

आतंकवाद के मुद्दे पर सत्ता दल और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर निशाना साधते आए हैं. इस बीच आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के जितने भी मास्टरमाइंड रहे हैं, सबका बीजेपी से कनेक्शन रहा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का जब आतंकवादी से कनेक्शन निकलता है तब ये सफाई देते हैं. आतंकी घटनाओं के जितने भी मास्टरमाइंड रहे हैं, सबका कनेक्शन बीजेपी से रहा है. ये प्रमाणित हो चुका है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोपों को निराधार बताकर कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा. देखें बीजेपी ने क्या कुछ कहा.

While targeting the BJP, RJD said that all the masterminds of terrorism have a connection with the BJP. RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari alleged that when BJP's connection with terrorist comes out, then they give clarification.

Advertisement
Advertisement