scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: 'मुफ्त की रेवड़ी' वाली राजनीति रहनी चाहिए या होनी चाहिए बंद? जानिए

Sudhir Chaudhary Show: 'मुफ्त की रेवड़ी' वाली राजनीति रहनी चाहिए या होनी चाहिए बंद? जानिए

Sudhir Chaudhary Show, Revdi Culture: आजकल देश में बहस छिड़ी हुई है कि ये जो मुफ्त की रेवड़ी वाली राजनीति है. वो देश में रहनी चाहिए या बंद होनी चाहिए क्योंकि ये देश को खोखला कर रही है. श्रीलंका में जो कुछ हुआ उसे देखने के बाद ये बहस और तेज़ हो गई. श्रीलंका ने निर्यात से ज़्यादा आयात किया, आमदनी पर ध्यान नहीं दिया, जनता को खुश करने के लिए टैक्स कम किया और वहां सत्ता में बैठे लोगों ने भ्रष्टाचार भी खूब किया. इसके बाद से लोग कहने लगे कि जो श्रीलंका में हो रहा है वैसा ही हाल हमारे देश के कुछ राज्यों में भी हो सकता है. इस पर 19 जुलाई को एक सर्वदलीय बैठक हुई थी. जिसमें श्रीलंका के आर्थिक हालात पर चर्चा करते हुए देश के राज्यों की हालत पर भी चिंता जताई गई थी और कहा गया कि कई राज्यों की आर्थिक स्थिति श्रीलंका जैसी ही होती जा रही है और अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है. सुधीर चौधरी के साथ आजतक के शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' में देखें विश्लेषण.

Is the distribution of the freebies has become a serious issue and future concern for the country? Various questions are being raised that whether 'revari culture' of the politics, under which votes are collected by promising freebies, could be' very dangerous' for the development of the country? Watch analysis of this news with Sudhir Chaudhary in show 'Black and White' show.

Advertisement
Advertisement