scorecardresearch
 
Advertisement

चन्नी को सुखजिंदर ने बताया छोटा भाई, देखें नए मुख्यमंत्री पर क्या है Congress नेताओं की राय

चन्नी को सुखजिंदर ने बताया छोटा भाई, देखें नए मुख्यमंत्री पर क्या है Congress नेताओं की राय

पंजाब को नया नया कप्तान मिल गया है. चरणजीत चन्नी ने आज राजभवन में सीएम पद की शपथ ली. साथ में दो दो डिप्टी सीएम ने भी आज से अपनी जिम्मेदारी संभाल की. खुद राहुल गांधी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले सीएम पद के लिए रंधावा के नाम पर भी चर्चा हो रही थी लेकिन आखिर में बॉल चन्नी के पाले में आए गिरी. पंजाब के नए मुख्यमंत्री के बारे सुखजिंदर ने कहा कि चरणजीत उनके छोटे भाई हैं. चन्नी शपथ ग्रहण से पहले गुरूद्वारे में मत्था टेकने भी गए. देखें पूरी रिपोर्ट.

Charanjit Channi took oath as Punjab CM at Raj Bhavan today. Sukhjinder Singh Randhawa and OP Soni took oath as the Deputy Chief Ministers of the state. Regarding the new Chief Minister of Punjab, Sukhjinder said that Charanjit is his younger brother. Know the opinion of other Congress leaders about CM Charanjit Singh Channi. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement